हाई रिस्क गर्भवती महिला का सुरक्षित संस्थागत प्रसव: स्वास्थ्य विभाग की सजगता से बची जान

चमोली, 18 जुलाई 2025 । जनपद चमोली के खैनुरी गांव की एक उच्च जोखिम गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से संभव हो पाया। 26 वर्षीय विनीता देवी, जो गर्भावस्था के सातवें महीने में अत्यधिक खून की कमी (हीमोग्लोबिन 7 ग्राम) से जूझ रही थीं, को विभाग की टीम ने समय रहते पहचान कर आवश्यक उपचार दिया।
डॉ. रश्मि पुरोहित के निर्देशन में एएनएम कुसुम बिष्ट व आशा कार्यकर्ता सतेश्वरी देवी ने उन्हें आयरन सुक्रोज इंजेक्शन द्वारा विशेष थेरेपी दी। आज प्रसव पीड़ा शुरू होने पर महिला को पीएचसी चमोली लाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उन्होंने 3.50 किलो ग्राम वजन के स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। प्रसव के समय हीमोग्लोबिन 10 ग्राम था।
स्वास्थ्य विभाग की सजगता और समयबद्ध प्रयासों से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। विभाग जिलेभर में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच व देखरेख कर रहा है।