सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा में गणित एवं विज्ञान मेला संपन्न

छात्रों ने वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल्स का किया प्रदर्श
- सोमवारी लाल सकलानी ” निशांत”
टिहरी गढ़वाल 2025। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी (चंबा) में गणित एवं विज्ञान मेला-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभनी धनौला ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिक सोच के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज के छात्र ही भविष्य में देश को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ाएंगे।

मेले में गणित और विज्ञान विषयों पर आधारित वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल्स प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता तीन वर्गों – बाल, किशोर और तरुण में आयोजित हुई।
गणित प्रतियोगिता के विजेता
बाल वर्ग: प्रथम – आरुषि-समृद्धि, द्वितीय – ईशांशु, तृतीय – अर्चित।
किशोर वर्ग: प्रथम – शीतल, द्वितीय – दिव्यांशी, तृतीय – आस्था।
तरुण वर्ग: प्रथम – अंशिका, द्वितीय – तरीका, तृतीय – आर्यन।
विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के विजेता
बाल वर्ग: प्रथम – कृश, द्वितीय – अमेय, तृतीय – कार्तिक
किशोर वर्ग (वर्किंग मॉडल): प्रथम – कार्तिक, द्वितीय – अभिनव, तृतीय – आदित्य।
तरुण वर्ग (वर्किंग मॉडल): प्रथम – आमोदनी, द्वितीय – आयुष, तृतीय – आराधना।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक प्रेम सिंह रावत, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष गुरु प्रसाद उनियाल, शिक्षाविद सोबन सिंह रावत सहित अनेक शिक्षक, निर्णायक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में रविंद्र सिंह नेगी, लोकेंद्र चमोली, बी.डी. कुनियाल प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।