वृक्षों से हरित भविष्य की ओर—टिहरी गढ़वाल में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 19 जुलाई 2025 । माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री अमित कुमार सिरोही जी के निर्देशन तथा सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी जी के संयोजन में आज एक प्रेरणादायी वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग कॉलेज प्रांगण तथा सुरीदेवी मंदिर परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग कॉलेज में हुई, जहां कॉलेज के प्रबंधक, छात्र-छात्राएं, रिटेनर अधिवक्ता एवं अधिकारमित्रों की उपस्थिति में अनेक छायादार व औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सचिव श्री त्रिपाठी ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि—
“वृक्ष केवल पर्यावरण का संतुलन नहीं बनाए रखते, अपितु आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन देने का आधार भी हैं। हमें वृक्षारोपण को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए।“
कार्यक्रम का दूसरा चरण सुरीदेवी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ, जहाँ विधिक सेवा से जुड़े अधिकारमित्रों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता से जुड़े विचारों का आदान-प्रदान किया गया और सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि समाज में कानूनी जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को भी मजबूती से स्थापित करना रहा।