बागी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी आनंदी नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, जनसंपर्क अभियान प्रारंभ

बागी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी आनंदी नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, जनसंपर्क अभियान प्रारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20 जुलाई 2025। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत जिला पंचायत वार्ड संख्या 18, बागी से प्रत्याशी श्रीमती आनंदी नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उदय रावत, टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक श्री धन सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष श्री विजय कठैत, एवं वार्ड प्रभारी श्रीमती राखी राणा सहित अनेक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में बूथ अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी संगठन की रणनीति तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गांव व घर तक संपर्क कर पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को बताया जाएगा। श्रीमती आनंदी नेगी के समर्थन में प्रचार करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली गठित की गई।

बैठक में वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों—जैसे सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार योजनाओं—को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। साथ ही ग्रामीण जनता से भाजपा के चुनाव चिन्ह ‘उगते सूरज’ पर मतदान करने का आग्रह किया गया।

इसके उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया, जिसमें मतदाताओं से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर भाजपा की नीति, नीयत और नेतृत्व पर भरोसा जताने की अपील की गई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—हिम्मत सिंह सजवाण, दिनेश पुंडीर, धूमीलाल, मुकेश सजवाण, गुड्डू तोपवाल, चंडी प्रसाद बेलवाल, धनपाल सिंह नेगी, मुनेंद्र भट्ट, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, पूर्व प्रमुख श्रीमती शिवानी बिष्ट, श्रीमती बेबी असवाल, लक्ष्मी रावत, मधु भट्ट, निर्मला विजल्वाण, खेमराज रावत, जयेंद्र पवार, यशपाल रावत, पवन शाह, लीला मखलोगा, अमित रतूड़ी आदि।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories