मीजिल्स-रूबेला उन्मूलन हेतु विशेष टीकाकरण सप्ताह का शुभारंभ

मीजिल्स-रूबेला उन्मूलन हेतु विशेष टीकाकरण सप्ताह का शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 21 जुलाई 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल में मीजिल्स (खसरा) और रूबेला जैसी घातक बीमारियों के उन्मूलन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विशेष टीकाकरण सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिला चिकित्सालय बौराड़ी में इस अभियान का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय द्वारा किया गया।

इस विशेष टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत पांच वर्ष तक की आयु के ऐसे बच्चों को एमआर-1 एवं एमआर-2 की शत-प्रतिशत डोज दी जाएगी, जो किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। अभियान को तीन चरणों में संचालित किया जाएगा:

  • प्रथम चरण: 21 जुलाई से 30 जुलाई 2025
  • द्वितीय चरण: 19 अगस्त से 29 अगस्त 2025
  • तृतीय चरण: 18 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपा रुवाली, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित राय, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी श्री सी.पी. भट्ट, वीसीसीएम श्री गिरीश डबराल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोजनी, एचवी सुधा पांडेय, एएनएम संगीता चौहान सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे का समय पर टीकाकरण होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि समाज को इन संक्रामक रोगों से पूर्णतः मुक्त किया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्रों तक अवश्य लाएं और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories