शौर्य दिवस पर नई टिहरी में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

टिहरी गढ़वाल 26 जुलाई 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल के बौराडी क्षेत्र में शनिवार को शौर्य दिवस पूरे जोश और गरिमा के साथ मनाया गया। कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय मुख्य अतिथि तथा जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने मौन श्रद्धांजलि देकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि “देश की सीमाओं की रक्षा में हमारे जवान जो बलिदान देते हैं, वह अकल्पनीय है। हमें उनके अनुशासन और समर्पण से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को राष्ट्रहित में समर्पित करना चाहिए।”
जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हमारे वीर सैनिकों ने अपने ‘आज’ को हमारे ‘कल’ के लिए कुर्बान किया है। हमें न केवल अपने घरों बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी जागरूकता और जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए।”
नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अध्यक्ष मोहन रावत ने शौर्य स्थल को “एक पवित्र मंदिर” की संज्ञा दी और नागरिकों से अपील की कि वे इसकी गरिमा बनाए रखें एवं नई टिहरी को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, वहीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाट्य मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुलिस उपाध्यक्ष जे. आर. जोशी ने पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग से कर्नल सी. बी. पुन, सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष संजय पंवार, कर्नल अंकुर, सेना के जवान, शिक्षकगण, छात्र–छात्राएं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी को देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।