द्वितीय चरण के मतदान हेतु दूरस्थ क्षेत्रों की 24 पोलिंग पार्टियां रवाना

द्वितीय चरण के मतदान हेतु दूरस्थ क्षेत्रों की 24 पोलिंग पार्टियां रवाना
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य के सफल सम्पादन हेतु द्वितीय चरण के मतदान हेतु दूरस्थ क्षेत्रों की 24 पोलिंग पार्टियों को आज 26 जुलाई को रवाना किया गया।

जनपद के चार विकास खण्डों में द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया 522 पोलिंग पार्टियों द्वारा संपादित की जाएगी। इनमें विकास खण्ड चंबा में 134, देवप्रयाग 128, कीर्तिनगर 117 तथा नरेंद्रनगर में 143 पोलिंग पार्टियां शामिल है।

द्वितीय चरण के मतदान प्रक्रिया हेतु 26 जुलाई शनिवार को दूरस्थ क्षेत्रों की 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, जिनमें विकासखण्ड चंबा की 02 तथा नरेंद्रनगर की 22 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं।

आज विकासखण्ड चंबा की 02 पोलिंग पार्टी यथा 08 प्रा.वि. पसनी तथा 09 प्रा.वि. घुड़सालगांव तथा विकासखण्ड नरेंद्रनगर की 22 यथा 01 प्रा.वि. खानना प्रथम, 02 प्रा.वि. खानना द्वितीय, 04 प्रा.वि. भदनी, 05 रा. उ.प्रा.वि. पाली, 06 प्रा.वि. श्रीकोट, 09 प्रा.वि. रणाकोट प्रथम, 10 प्रा.वि. रणाकोट द्वितीय, 116 प्रा.वि. क्यारा, 117 प्रा.वि. जमोला, 118 प्रा.वि. कोटर, 119 पं. भवन. कखूर दोगी, 120 प्रा.वि. भागला, 121 रा.उ.म.वि. बांसकाटल, 122 प्रा.वि. भैरगिड, 123 प्रा.वि. घिगुड, 122 प्रा.वि. भैरगिड, 133 रा.इ.का. पावकी देवी प्रथम, 133 रा.इ.का. पावकी देवी द्वितीय, 135 प्रा.वि. बुगाला, 138 प्रा.वि. पूर्वाला एवं 139 प्रा.वि. ससमण की पोलिंग पार्टी रवाना हुई। सभी पोलिंग पार्टियों को सकुशल अपने अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचने की सूचना निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories