मुनिकीरेती में स्कूली छात्रों व ट्रैफिक पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड पुलिस के यातायात निदेशक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर, क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में 26 जुलाई को मुनिकीरेती के तपोवन तिराहा क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन के छात्र-छात्राओं और जूनियर ट्रैफिक फोर्स के सहयोग से एक यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत आम नागरिकों और वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तीन सवारी से बचने, और ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने जैसे नियमों की जानकारी दी गई। स्कूली छात्रों द्वारा जनमानस को सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश प्रभावी ढंग से दिए गए, जिसे आम लोगों ने सराहना के साथ स्वीकार किया।
पुलिस टीम में TSI अनिल नेगी, TSI विपिन बिष्ट, HC राजेश कुमार, कां. 182 अशोक नेगी, कां. 70 TP नीरज शामिल रहे।