टिहरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण शांतिपूर्वक संपन्न, 60.30 प्रतिशत मतदान

चंबा, नरेंद्रनगर में सर्वाधिक उत्साह, दूरस्थ क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों की वापसी जारी
टिहरी गढ़वाल 28 जुलाई 2025। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत द्वितीय चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल के नेतृत्व और सतत निगरानी में जिले की चार विकासखंडों में हुए मतदान में कुल 60.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी लेती रहीं और सभी व्यवस्थाओं पर सतर्क निगाह बनाए रखी। उन्होंने चम्बा ब्लाक के कई बूथों का भी निरीक्षण किया।
मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:
- विकासखंड नरेंद्रनगर: 63.20%
- विकासखंड चंबा: 61.59%
- विकासखंड कीर्तिनगर: 60.91%
- विकासखंड देवप्रयाग: 55.34%
मतदान के बाद आज कुल 522 पोलिंग पार्टियों में से 470 टीमें अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालयों में वापस लौट आईं, जबकि 52 पोलिंग पार्टियां दूरस्थ इलाकों में होने के कारण मंगलवार, 29 जुलाई को लौटेंगी। खबर लिखे जाने तक 174 पोलिंग पार्टियां अपने संबंधित कलेक्शन सेंटरों में मतदान सामग्री और बैलेट बॉक्स जमा करा चुकी थीं। स्ट्रांग रूम में बैलेट बॉक्स सुरक्षित रखे जा रहे हैं।
कंट्रोल रूम में इन अधिकारियों की उपस्थिति रही:
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी मो. असलम, कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी बृजेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, एडीईओ (निर्वाचन) विजय तिवारी, एडीईओ (त्रिस्तरीय पंचायत) अतुल भट्ट, तथा एडीएसटीओ धारा सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे।
जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) नितिका खंडेलवाल ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित संपन्न कराने हेतु समस्त कार्मिकों और सुरक्षाबलों के सहयोग की सराहना की और सभी को बधाई दी है।