डीएम नितिका खंडेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण: नौ ब्लॉकों में चल रही शांतिपूर्ण मतगणना

टिहरी गढ़वाल, 31 जुलाई (गोविन्द पुंडीर)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतगणना जनपद टिहरी गढ़वाल में बुधवार सुबह 8 बजे से शांतिपूर्वक प्रारंभ हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में सभी नौ विकासखंडों में मतगणना प्रक्रिया प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संचालित हो रही है। सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने किया चंबा तथा नरेंद्र नगर ब्लॉक मतगणना केंद्र का निरीक्षण
पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने बुधवार को चंबा विकासखंड के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रॉंग रूम, मतगणना कक्ष, सुरक्षा प्रबंधों और कार्मिकों की तैनाती की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना कार्य पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और समयबद्धता से संपन्न किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, रिटर्निंग ऑफिसर जातेश सैनी, खंड विकास अधिकारी शाकिब हुसैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने नरेंद्रनगर ब्लॉक कार्यालय फकोट में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था और कार्मिकों की तैनाती की समीक्षा कर निष्पक्ष, पारदर्शी व समयबद्ध मतगणना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी की जा रही है।