डीएम ने तहसील दिवसों के आयोजन को लेकर रोस्टर किया जारी

डीएम ने तहसील दिवसों के आयोजन को लेकर रोस्टर किया जारी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में आम जन मानस की शिकायतों/समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह आयोजित होने वाले तहसील दिवसों का रोस्टर जारी किया गया है।
जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने जनपद की तहसीलों में प्रत्येक माह आयोजित होने वाले तहसील दिवस प्रत्येक माह के प्रथम अथवा तृतीय मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किये जाने के आदेश निर्गत किये हैं।

जिला प्रशासन से जारी रोस्टर के अनुसार दिनांक 02 सितम्बर, 2025 को तहसील प्रतापनगर (स्थान खण्ड विकास कार्यालय) तथा दिनांक 07 अक्टूबर, 2025 को तहसील देवप्रयाग में तहसील दिवस आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 04 नवम्बर, 2025 को तहसील जाखणीधार (स्थान रा.इ.का. जाखणीधार), दिनांक 09 दिसम्बर, 2025 को तहसील कीर्तिनगर, दिनांक 06 जनवरी, 2026 को तहसील घनसाली, दिनांक 03 फरवरी, 2026 को उप तहसील पावकीदेवी, दिनांक 03 मार्च, 2026 को तहसील कण्डीसौड़, दिनांक 07 अपै्रल, 2026 को तहसील बालगंगा (स्थान रा.इ.का. चमियाला) में आयोजित किया जाएगा।

वहीं दिनांक 05 मई, 2026 को तहसील धनोल्टी (स्थान ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़), दिनांक 02 जून, 2026 को उप तहसील मदननेगी, दिनांक 07 जुलाई, 2026 को तहसील गजा, दिनांक 04 अगस्त, 2026 को तहसील नैनबाग, दिनांक 01 सितम्बर, 2026 को तहसील टिहरी तथा दिनांक 06 अक्टूबर, 2026 को तहसील नरेन्द्रनगर में आयोजित किया जायेगा। उक्त तहसील दिवसों में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories