ओंकारानंद महाविद्यालय देवप्रयाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

टिहरी गढ़वाल 02 अगस्त 2025। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में सत्र 2025-26 के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की डॉ. सृजना राणा ने किया।
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कला एवं विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों ने छात्रों का स्वागत करते हुए अपने-अपने विषयों से संबंधित जानकारी साझा की। डॉ. शीतल वालिया ने नई शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की।
एनएसएस प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश ने सेवा योजना की गतिविधियों से अवगत कराया, वहीं डॉ. सुबोध कुमार ने नमामि गंगे परियोजना व रोवर-रेंजर कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. इलियास मोहम्मद ने मतदान जागरूकता व समान नागरिक संहिता की उपयोगिता बताई। डॉ. पारुल रतूड़ी ने उद्यमिता विकास व शिक्षक-अभिभावक समिति की भूमिका स्पष्ट की।
छात्रवृत्ति योजना पर डॉ. अमित कुमार, ए.बी.सी. आईडी पर डॉ. लीना पुंडीर और पर्यावरण व सांस्कृतिक गतिविधियों पर डॉ. सोनिया ने प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉ. धपवाल ने सभी नवागंतुकों को अनुशासन व नियमित उपस्थिति हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।