जनपद में आयोजित होंगे बैंकिंग शिविर: वित्तीय योजनाओं का मिलेगा लाभ-सीडीओ

टिहरी गढ़वाल। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देश पर टिहरी जनपद में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने हेतु बैंकों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में शनिवार को विकास भवन, नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीडीओ ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा एवं अटल पेंशन योजना जैसी लाभकारी योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र नागरिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। शिविरों की शुरुआत आगामी मंगलवार से होगी।
सीडीओ ने संबंधित विभागों को सोमवार तक लाभार्थियों की सूची बैंकों को उपलब्ध कराने और विभागीय कर्मचारियों को भी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।
अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष मिश्रा ने बताया कि 30 सितंबर 2025 तक देशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में निष्क्रिय जनधन खातों का केवाईसी सत्यापन, बीमा-पेंशन योजनाओं में नामांकन और जागरूकता कार्य होंगे।
बैठक में पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला, उद्यान विभाग और विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।