टिहरी में चार परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा

टिहरी में चार परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, रायपुर देहरादून के तत्वावधान में 3 अगस्त 2025 को आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) एवं आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा टिहरी जिले के चार परीक्षा केंद्रों—जीजीआईसी , प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी , सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी, और इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला नई टिहरी में संपन्न हुई।

परीक्षा में कुल 983 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 926 उपस्थित रहे जबकि 57 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली।

अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। जीजीआईसी केंद्र पर समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठ भाकुनी, प्रताप इंटर कॉलेज पर डीएचओ अरविन्द शर्मा, इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला पर डीओ पीआरडी पंकज तिवारी और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पर एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories