हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बावजूद नहीं सुधरे RO टिहरी– राकेश राणा

टिहरी गढ़वाल। जौनपुर ब्लॉक के चर्चित जिला पंचायत वार्ड भुत्सी में चुनाव संपन्न हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी सीता देवी का नामांकन पहले खारिज किया गया था, जिसे हाईकोर्ट की फटकार के बाद बहाल किया गया। जनता ने भी उन्हें विजय दिलाई।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने आरोप लगाया कि अब विजयी प्रत्याशी के निर्वाचन प्रमाण पत्र में विरोधी प्रत्याशी का पता दर्ज कर दिया गया है, जो दर्शाता है कि रिटर्निंग अधिकारी अभी भी पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक आचार संहिता और संवैधानिक मर्यादाओं का पूरा पालन किया है, लेकिन अगर प्रशासनिक अधिकारी सरकार की आड़ में इस तरह की कार्यशैली जारी रखते हैं तो जनता के बीच प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
राणा ने जिलाधिकारी से RO टिहरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।