डीएम का एक्शन: गैर हाजिर अधिकारियों से मांगा जवाब

टिहरी गढ़वाल, 04 अगस्त 2025 । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकारियों की अनुपस्थिति और जनशिकायतों की अनदेखी पर जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कड़ा रुख अपनाया कार्यक्रम में गैरहाजिर रहने पर चार अधिकारियों – अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अविनाश सैनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य उपेंद्र प्रताप, और जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि पेयजल संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई न करने और कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज और पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता संदीप कश्यप से तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रशांत भारद्वाज का वेतन भी अग्रिम आदेशों तक रोका गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को समयबद्ध और संतोषजनक कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।