वनाग्नि प्रबंधन पर राष्ट्रीय कार्यशाला में नवाचार और सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा

देहरादून, 6 अगस्त 2025 । आईसीएफआरई-एफआरआई देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय आउटरीच कार्यशाला के दूसरे दिन “वनाग्नि अनुसंधान एवं ज्ञान प्रबंधन” विषय पर केंद्रित सत्र आयोजित हुआ। सत्र की अध्यक्षता डॉ. राजेश शर्मा (उप-महानिदेशक, अनुसंधान) ने की।
कार्यशाला में चीड़ वनों में वनाग्नि के प्रभाव, नवाचारी अग्निशमन उपकरणों जैसे ‘झप्पा’, फायर रेक्स, सुरक्षा किट्स और प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों पर विशेषज्ञों ने चर्चा की। सोशल मीडिया की भूमिका पर डॉ. उज्जवल चुघ ने “आग से प्रसिद्धि तक” प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन डॉ. रेनू सिंह के संबोधन व डॉ. वर्श्नेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। देशभर से वैज्ञानिकों, वन अधिकारियों व तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया।