पंजाब के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर वित्त राज्य मंत्री को सौंपा मांग पत्र

पंजाब के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर वित्त राज्य मंत्री को सौंपा मांग पत्र
Please click to share News

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी से भेंट कर पंजाब के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक लिखित मांग पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले श्री चौधरी का पुष्पगुच्छ व शॉल भेंटकर स्वागत किया। इसके पश्चात बैठक में जीएसटी से संबंधित विभिन्न समस्याओं विशेषकर होटल इंडस्ट्री पर चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने ₹1000/- से कम किराये वाले होटल कमरों पर लगने वाले जीएसटी को समाप्त करने की मांग रखी।

मंत्री श्री चौधरी ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह संबंधित विभाग से रिपोर्ट मंगवाकर इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार शीघ्र ही जीएसटी कानून में व्यापारियों को राहत देने वाले अनेक संशोधन करने की तैयारी में है।

इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव श्री आर.के. गोड, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेश्वर पैन्यूली, पंजाब फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री अमित कपूर एवं उपप्रधान श्री दीपांश मित्तल उपस्थित रहे।


Please click to share News

bureau bureau

Related News Stories