पोस्टर प्रतियोगिता में अक्षय प्रथम स्थान पर रहे

टिहरी गढ़वाल, 07 अगस्त। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमंडल में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएससी पंचम सेमेस्टर के अक्षय ने प्रथम, प्रथम सेमेस्टर के सूरज शाह ने द्वितीय, तथा पंचम सेमेस्टर की अनीशा शाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. के.एस. जौहरी ने की। उन्होंने छात्रों को आजादी के अमृत महोत्सव को आत्मसात करते हुए देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अंशु टम्टा और श्री धिरेश विजल्वान शामिल रहे।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती रश्मि एवं सह-संयोजक श्री जोगेंद्र कुमार रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।