दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का सफल समापन

दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का सफल समापन
Please click to share News

देहरादून। उत्तराखंड राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), देहरादून में 6 से 7 अगस्त 2025 तक आयोजित दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। डॉ. आशीष रतूड़ी ने छात्रों को बुनियादी विज्ञान की समझ विकसित करने की सलाह दी, जबकि श्री आर.पी. बडोनी ने हैकाथॉन 2.0 और ‘इन्नोवेट उत्तराखंड पोर्टल’ के बारे में जानकारी दी। जापान के ‘सकुरा कार्यक्रम’ में शामिल हो चुके छात्र जतिन चौहान ने अपने अनुभव साझा किए।

निर्णायक डॉ. राकेश जुगराण ने छात्रों को वैज्ञानिक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। एनआईएफ से डॉ. पारस ने प्रोटोटाइप की मौलिकता और सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। राज्य समन्वयक डॉ. अवनीश उनियाल ने अंधविश्वास को दूर करने में विज्ञान की भूमिका पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में एससीईआरटी के अपर निदेशक पद्मेंद्र सकलानी ने सभी प्रतिभागियों व आयोजकों का आभार जताया। राष्ट्रीय स्तर के लिए 15 प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सभी जिलों के समन्वयक, शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories