चंबा-नागनी मार्ग पर बलेनो और बोलोरो में टक्कर, तीन लोग घायल

टिहरी गढ़वाल । चंबा-नागनी मार्ग पर शुक्रवार को एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोग सवार थे। हादसे में तीन लोग घायल हुए, जबकि एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया।
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस चंबा से रवाना हुई और नागनी पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दो घायलों को इलाज के लिए चंबा अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक घायल को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।