विधिक सेवा प्राधिकरण ने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत लगाया विधिक जागरूकता शिविर

टिहरी गढ़वाल, 9 अगस्त 2025 । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही के निर्देशन में “विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस” पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत डेमोक्रेसी कैफ़े, नई टिहरी में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मूल निवासियों के योगदान, उनकी संस्कृति-संरक्षण और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी को स्थानीय उत्पादों के उपयोग और प्रचार-प्रसार में आगे आना चाहिए।
कैफ़े प्रबंधक यशपाल नेगी ने बताया कि किसानों द्वारा तैयार उत्पादों को संस्था के माध्यम से बाजार तक पहुंचाया जाता है। प्रदर्शनी में टिहरी गढ़वाल के विशेष उत्पादों का वीडियो प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद याकूब, सीनियर सिविल जज आफिया मतीन, अतिरिक्त सीनियर सिविल जज मिथलेश पांडेय, रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया, प्राधिकरण के कर्मचारी, अधिकारमित्र और आमजन उपस्थित रहे।