टिहरी के इन क्लस्टर विद्यालयों में जल्द शुरू होंगे निर्माण कार्य: विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने 10.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

टिहरी के इन क्लस्टर विद्यालयों में जल्द शुरू होंगे निर्माण कार्य: विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने 10.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
Please click to share News

देहरादून, 13 अगस्त 2025। टिहरी जनपद के पांच राजकीय इंटर कॉलेजों में क्लस्टर विद्यालय योजना के अंतर्गत भवन निर्माण और अवस्थापना कार्य जल्द शुरू होंगे। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इन विद्यालयों के लिए कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग (परियोजना खंड, ऋषिकेश) द्वारा तैयार 10 करोड़ 65 लाख रुपये के आंगणन को मंजूरी दे दी है।

राज्य सरकार द्वारा विद्यालयी शिक्षा को उन्नत बनाने और एक ही परिसर में कक्षा-6 से 12 तक के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए क्लस्टर विद्यालय योजना चलाई जा रही है। इस योजना में चयनित विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, शौचालय, खेल सुविधाएं और अन्य आवश्यक संसाधन विकसित किए जाएंगे। साथ ही, पुराने भवनों की मरम्मत भी होगी।

टिहरी जनपद में चयनित विद्यालय और उनकी स्वीकृत धनराशि इस प्रकार हैं—

राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड – ₹1.94 करोड़

राजकीय इंटर कॉलेज बंगियाल – ₹2 करोड़

राजकीय इंटर कॉलेज काण्डीखाल – ₹2.26 करोड़

राजकीय इंटर कॉलेज चाका (क्वीली) – ₹1.90 करोड़

राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली – ₹2.55 करोड़

मंत्री का बयान:
“क्लस्टर विद्यालय योजना के तहत टिहरी में प्रथम चरण में पांच विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होंगे। छात्रों को सभी विषयों के शिक्षक, प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही परिसर में उपलब्ध होगा।”

— डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories