जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न, मान सिंह रौतेला विजयी

टिहरी गढ़वाल, 14 अगस्त 2025 । जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए आज हुए मतदान एवं मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी मान सिंह रौतेला ने जीत दर्ज की। कुल 45 मतों में से मान सिंह को 26 मत, बीजेपी प्रत्याशी हुकुम सिंह को 15 मत मिले, जबकि 4 मत अवैध पाए गए।

मतगणना कार्य आब्जर्वर उमेश नारायण पांडे और जिला निर्वाचन अधिकारी (प) नितिका खण्डेलवाल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, पुष्पेंद्र चौहान, भगवत पाटनी, तथा राजनीतिक दलों से मान सिंह रौतेला और हुकुम सिंह उपस्थित रहे।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पदों के चुनाव संपन्न
प्रमुख: भिलंगना-राजीव कण्डारी, देवप्रयाग-विनोद सिंह, जौनपुर-सीता पंवार, कीर्तिनगर-अचला खण्डेलवाल, नरेन्द्रनगर-दीक्षाराणा, प्रतापनगर-मनीषा देवी।
ज्येष्ठ उप प्रमुख: भिलंगना-प्यार सिंह, चम्बा-संजय कुमार, देवप्रयाग-विकास कैन्तुरा, जौनपुर-जय कृष्ण, कीर्तिनगर-जगत नारायण, नरेन्द्रनगर-गीता देवी, थौलधार-सुनीता।
कनिष्ठ उप प्रमुख: भिलंगना-कृष्णा देवी, चम्बा-सरोज, देवप्रयाग-राजपाल सिंह, जौनपुर-मंजू, कीर्तिनगर-प्रियंका देवी, नरेन्द्रनगर-दुर्गा सिंह, प्रतापनगर-विशन सिंह।