बद्री बाजार पौड़ीखाल में 25 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

टिहरी गढ़वाल। हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल्स, सतपुली, पौड़ी, उत्तराखंड की ओर से आगामी सोमवार 25 अगस्त 2025 को बड़ी बाजार, पौड़ीखाल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
शिविर में इंटरनल मेडिसिन, कान, नाक एवं गला रोग, और नेत्र रोग से संबंधित विभिन्न जांच और उपचार सेवाएं दी जाएंगी। इसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायरॉइड, हृदय रोग, जोड़ों का दर्द, श्वसन रोग, तथा गुर्दे से जुड़ी समस्याओं की जांच एवं परामर्श शामिल रहेगा।
कान, नाक एवं गला रोग विभाग में एंडोस्कोपी द्वारा जांच, टॉन्सिल और एडिनॉयड की सर्जरी, कान के पर्दे का ऑपरेशन, सुनने की मशीन का परामर्श, तथा नाक की हड्डी सीधी करने के ऑपरेशन जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
नेत्र रोग विभाग में मोतियाबिंद ऑपरेशन, रेटिना और कॉर्निया के ऑपरेशन, नाक-आंख के आंसू मार्ग के ऑपरेशन, और पलक से जुड़ी सर्जरी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
आयोजकों ने सभी मरीजों से अनुरोध किया है कि वे अपना पहचान पत्र और पुराने चिकित्सा रिकॉर्ड साथ लाएं। अधिक जानकारी के लिए 7455 042 021 पर संपर्क किया जा सकता है। अन्य संपर्क सूत्र: S D S Bisht
मोबाइल 8077500872