स्वतंत्रता दिवस पर टिहरी जिला प्रशासन का सफाई अभियान: वृक्षारोपण भी किया

स्वतंत्रता दिवस पर टिहरी जिला प्रशासन का सफाई अभियान: वृक्षारोपण भी किया
Please click to share News

प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से सफाई अभियान रहेगा जारी: डीएम

टिहरी गढ़वाल, 15 अगस्त 2025 । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज प्रातः टिहरी जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बौराड़ी पेट्रोल पंप के समीप विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए और लगभग दो ट्रक कूड़ा एकत्रित किया गया।

नितिका खंडेलवाल जिलाधिकारी टिहरी

सफाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल, नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और अपर जिलाधिकारी ए.के. सिंह ने वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से सफाई अभियान जारी रखने पर बल दिया।

अभियान में एसडीएम संदीप कुमार, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीटीडीओ एस.एस. राणा, डीएसओ मनोज डोभाल, एई सिंचाई अनूप डियून्डी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और नगर पालिका के कार्मिक मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories