अंबाला में लूट के इरादे से युवक की निर्मम हत्या

टिहरी गढ़वाल। अंबाला (हरियाणा) में बुधवार रात 13 अगस्त को एक दर्दनाक घटना में टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) निवासी साहिल बिष्ट (30 वर्ष) पुत्र देवराज सिंह बिष्ट की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई।
मूल निवासी – पंचायत तिसरियाड़ा, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा, जिला टिहरी गढ़वाल के साहिल बिष्ट होटल से ड्यूटी खत्म कर अपने कमरे लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने लूट के इरादे से हमला किया।
घटना में साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। वह गरीब परिवार से थे और पिता लंबे समय से बीमार हैं। साहिल की आमदनी से ही परिवार का गुजारा होता था।
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश है। ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग के साथ ही शोक संतप्त परिवार की हर संभव मदद की अपील की है।