स्वतंत्रता दिवस पर ‘मेरा युवा भारत’ द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

टिहरी गढ़वाल। देवप्रयाग ब्लॉक के राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल में मेरा युवा भारत के स्वयंसेवी गौरव रावत व अरविंद रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया, द्वितीय कृष्ण सिंह और तृतीय सुजल ने प्राप्त किया।
कॉलेज में सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य और भाषण सहित रंगारंग कार्यक्रम भी हुए, जिनमें छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों व कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। गौरव रावत ने मंच से अमर शहीदों को नमन करते हुए “मंच की जीवन में भूमिका” पर विचार रखे और आज़ादी की महत्ता व राष्ट्र निर्माण में व्यक्तिगत योगदान पर संदेश दिया।