हर्षिल–धराली आपदा पर जिलाधिकारी की सख्त मॉनिटरिंग, राहत व बचाव कार्य तेज

हर्षिल–धराली आपदा पर जिलाधिकारी की सख्त मॉनिटरिंग, राहत व बचाव कार्य तेज
Please click to share News

उत्तरकाशी, 16 अगस्त 2025 । हर्षिल–धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत व बचाव कार्यों की लगातार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार देर शाम आपदा कंट्रोल रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, संचार और अन्य आवश्यक सुविधाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों तक हर जरूरी सहायता समय पर पहुँचे, इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें।

आपदा के चलते डबरानी के पास गंगोत्री राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित है। इस पर जिलाधिकारी ने आपूर्ति को जारी रखने के लिए हेलीकॉप्टर के साथ-साथ घोड़े–खच्चरों के माध्यम से सामग्री पहुँचाने की तैयारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने डबरानी के समीप क्षतिग्रस्त मार्ग को यथाशीघ्र सुचारू करने और हर्षिल में बनी झील को सुरक्षित व नियंत्रित तरीके से खोलने के लिए त्वरित कार्रवाई करने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आपदा की इस घड़ी में टीम भावना और आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें, ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित और प्रभावी राहत मिल सके।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories