पुलिस लाइन चंबा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

टिहरी गढ़वाल। पुलिस लाइन चंबा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धार्मिक आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री आयुष अग्रवाल ने सहपारिवारिक पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाकर आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी श्रीमती नितिका खंडेलवाल और विधायक टिहरी श्री किशोर उपाध्याय ने भी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर को गोकुल धाम की तरह सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दर्शन कर भजन-कीर्तन व आरती में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर विधायक श्री किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी श्रीमती नितिका खंडेलवाल, एसएसपी श्री आयुष अग्रवाल, प्रतिसार निरीक्षक श्री अमित कुमार, पुलिस परिवार व आमजन उपस्थित रहे।
एसएसपी टिहरी ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।