पहाड़ी शैंपू और हर्बल साबुन से आत्मनिर्भर बनीं विनीता

हर महीने कमा रही 50–60 हज़ार, 15 महिलाओं को दिया रोजगार
टिहरी गढ़वाल, 17 अगस्त 2025। थौलधार ब्लॉक के ग्राम बंस्युल निवासी विनीता नौटियाल ने पहाड़ी शैंपू, हल्दी-भीमल साबुन और वाशिंग पाउडर बनाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की रीप परियोजना के तहत उन्होंने मंडखाल बाजार में रिटेल शॉप खोली है, जहां से वे प्रतिमाह 50 से 60 हज़ार रुपये की आय अर्जित कर रही हैं।
विनीता ने बताया कि उनके समूह का प्याज शैंपू सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसके अलावा भीमल शैंपू, हर्बल साबुन और वाशिंग पाउडर भी ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं।
रीप परियोजना से उन्हें विभागीय अंशदान, बैंक लोन और स्वयं के निवेश से कुल ₹2.53 लाख की सहायता मिली। उनकी इस पहल से गांव की 12–15 महिलाएं भी रोजगार से जुड़कर आजीविका अर्जित कर रही हैं।
विनीता ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं और समाज में अपनी अलग पहचान बना रही हैं।
TehriGarhwal #WomenEmpowerment #SelfReliantIndia #RuralEnterprise #Uttarakhand #LocalToGlobal #HerbalProducts #AtmanirbharBharat #StartupStories