बूढ़ाकेदार-कोटविशन-घंडियालसैड मोटर मार्ग ठीक न हुआ तो 2 अक्टूबर से होगा आंदोलन- सविता भट्ट

बूढ़ाकेदार-कोटविशन-घंडियालसैड मोटर मार्ग ठीक न हुआ तो 2 अक्टूबर से होगा आंदोलन- सविता भट्ट
Please click to share News

सालभर में 7 लोग गवां चुके जान

गढ़ निनाद न्यूज़* 20 सितम्बर 2020

घनसाली।  भिलंगना विकास खंड के अंतर्गत  बूढ़ा केदार कोट से विशन मोटर मार्ग का सुधारी करण और डामरी कारण न हुआ तो क्षेत्र के लोग दो अक्टूबर गांधी जयंती से आंदोलन करेंगे। 

इस आशय का एक ज्ञापन ग्राम पंचायत विशन की प्रधान श्रीमती सविता देवी भट्ट ने उप जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में श्रीमती सविता देवी भट्ट ने कहा कि बूढ़ा केदार कोट विशन घंडियाल सौड मोटर मार्ग पी.एम.जी.एस.वाई. सिंचाई खंड नई टिहरी के रख रखाव में है। जो कि बूढ़ा केदार बाजार से कोट गांव तक क्षतिग्रस्त हो रखा है, जिससे आम जनता को जान जोखिम में डाल कर यात्रा करनी पड़ती है। उक्त मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से एक वर्ष के अंतर्गत सात  व्यक्तियों को जान गवानी पड़ी है और कई लोग घायल हुए हैं।

श्रीमती भट्ट ने कहा कि उक्त मोटर मार्ग की मरम्मत करने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व में विभागीय अधिकारियों से कई बार लिखित एवम् मौखिक के साथ साथ  सोशल मीडिया के माध्यम से अनुरोध किया। विभागीय अधिकारियों का घेराव भी किया गया, परंतु कोरे आश्वासन के आलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा है। लिहाजा अब जनता गांधी जयंती के राष्ट्रीय पर्व दो अक्टूबर से आंदोलन करेगी।

मार्ग के सुधारीकरण ,चौड़ी करण एवम् डामरी करण न होने से भाजपा नेता राजेन्द्र लेखवार, हिमकेश्वर शाह, पूर्व प्रधान डब्बल सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत तोली रमेश जिरवाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान सिंह, अनिल भट, पूर्व प्रधान हुकम सिंह, हिम्मत रौतेला, सतीश रतूड़ी, बूढ़ा केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह नेगी समेत विभिन्न राजनैतिक एवम् सामाजिक संगठनों ने रोष जताया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories