कृषि बिल किसानों के हित में-तीरथ सिंह

कृषि बिल किसानों के हित में-तीरथ सिंह
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 30 नवम्बर, 2020

पौड़ी। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस पौड़ी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग के तत्वाधान में कंडोलिया में जिला प्रशासन /राज्य सरकार द्वारा बेहतरीन पार्क बनाया जा रहा है। पौड़ी शहर में कूड़ा निस्तारण व बस अड्डा निर्माण कार्य सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शहर में खस्ताहाल सड़कों को जल्द ही सुधारा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पौड़ी बाइपास रोड गडोली, बुआखाल मोटर मार्ग से एनजीटी की रोक हट गई है। जल्द ही इस मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा।

सोमवार को सर्किट हाउस पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में  गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पास किया गया कृषि बिल किसानों के हित में है। लेकिन कुछ लोग अपने राजनैतिक फायदे के लिये किसानों को गुमराह कर रहेे हैं। केंद्र सरकार ने बिल के माध्यम से किसानों को बिचौलियों से बचाया है। कहा कि देश में एक शिक्षा नीति बनने से हिंदी को पूरे देश में अनिवार्य किया गया है। हालांकि स्थानीय भाषाओं के महत्व को बरकरार रखा गया है।  प्रदेश में 2022 तक हर घर को  बिजली व पानी के कनेक्शन जोड़ दिया जायेगा। 

पौड़ी में ट्रंचिंग ग्राउंड, सीवरेज व्यवस्था नहीं होने, बस अड्डे के निर्माण के सवाल पर सांसद रावत ने कहा कि सभी कार्य सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शहर के स्वरुप में भी तेजी से बदलाव आ रहे हैं। सड़कों के सुधारीकरण पर विभागों में बजट की कमी होने के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। 

इस अवसर पर जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार पोरी, सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह रावत, नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी, महामंत्री अनूप देवरानी, संजय बलूनी, ओपी जुगरान, संगीता रावत आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories