और डीएम ने आधी सड़क का निरीक्षण पैदल ही कर डाला

और डीएम ने आधी सड़क का निरीक्षण पैदल ही कर डाला
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 5अगस्त 2020

नई टिहरी: मंगलवार देर रात तक जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 94 नरेंद्र नगर से चंबा तक का निरीक्षण किया। उन्होंने नरेंद्र नगर से चम्बा तक की आधी दूरी पैदल चलकर ही नाप डाली। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग -94 के चौड़ीकरण से प्रभावित स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना। निरीक्षण के दौरान अधिकतर लोगो की शिकायत थी कि निर्माणदायी कंपनी एमजीसीपीएल व बीआरओ के अधीनस्थ कार्यदायी कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन द्वारा मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा है। साथ ही जनमानस/ प्रभावितों के हितों को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रभावितो की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निर्माणदायी कंपनियों को सख्ती के साथ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

निरीक्षण के दौरान एनएच  नरेंद्रनगर डंपिंग जोन से किमी एक से छः तक क्षतिग्रस्त रानीपोखरी मोटर मार्ग, फकोट-कटकोड मोटरमार्ग के किमी एक पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग, खाड़ी में निर्माणाधीन पुल की कम ऊंचाई के कारण गजा मोटर मार्ग का संरेखण बिगड़ने, एनएच पर बनाये गए कंक्रीट की बड़ी-बडी सुरक्षा दीवारों जो कि सीधी स्ट्रेट पाई गई। जिसपर जिलाधिकारी ने भी हैरानगी जताते हुए कहा कि कंपनियों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य प्रथम दृश्य से मानकों के विपरीत होना प्रतीत हो रहा है। 

जिलाधिकारी ने लोनिवि की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। वही उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर को निर्माण के मानकों की समीक्षा के निर्देश भी मौके पर दिए गए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जिन बिंदुओं पर कंपनियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है उनकी निरंतर समीक्षा करें। निरीक्षण के दौरान बस्तियों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल की निकासी के लिए नालियों का भी एक्का-दुक्का ही निर्माण होना पाया गया। वही माउंट कार्मल स्कूल के पास पीपल के पेड़ को हटाए जाने की विधिवत कार्यवाही हेतु डीएफओ को मौके पर ही निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने हिंडोलाखल में विगत दिनों में एनएच की सुरक्षा दीवार के गिरने से प्रभावित परिवार से भी मुलाकात कर सांत्वना देते हुए कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है। 

जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवार के मकान निर्माण के लिए ग्रामसभा/ राजस्व की सुरक्षित भूमि तलाशने के लिए उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर को प्राथमिकता से कार्यवाही के निर्देश दिए है। फकोट में मोटरमार्ग के ऊपर अटके खतरनाख बड़े बोल्डर को प्राथमिकता से हटने के निर्देश भी भारत कंस्ट्रक्शन कम्पनी को मौके पर दिए। आगर गांव के पास भागचंद सिंह के मकान में आई दरारों जैसे प्रकरण भी निरीक्षण में पाए गए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र, ईई लोनिवि नरेंद्र नगर मोहम्मद आरिफ खान, बीआरओ के अधिकारी श्री ओझा, निर्माणदायी कंपनियों के प्रतिनिधी जन प्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories