एम्स में एक और महिला संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 62

एम्स में एक और महिला संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 62
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़,नई टिहरी,5 मई,2020।

रेड जोन से ऑरेंज जोन में आये देहरादून जिले को शायद यह निर्णय भा नहीं रहा जिस तरह से एम्स ऋषिकेश में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं उससे तो यही लगता है। सोमवार देर रात्रि एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीज की महिला तीमारदार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप है। उत्तराखंड में  कोरोना मामलों की संख्या अब 62 हो गई है । 

बता दें कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती पौड़ी गढ़वाल निवासी एक मरीज की महिला तीमारदार का कोविड सैंपल सोमवार रात पॉजिटिव पाया गया। कोरोना संक्रमित पाई गई इस महिला का मरीज 15 से 26 अप्रैल तक एम्स के यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती रहा। इस बीच संभवतः यह महिला तीमारदार किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई।

महिला में कोरोना के लक्षण दिखने पर 2 मई को इसका टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है। महिला को एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।

 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories