बिग ब्रेकिंग-टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल की प्रधानमंत्री कार्यालय में होंगे अंडर सेक्रेटरी, टिहरी का दुर्भाग्य

बिग ब्रेकिंग-टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल की प्रधानमंत्री कार्यालय में होंगे अंडर सेक्रेटरी, टिहरी का दुर्भाग्य
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 13 सितम्बर 2020

नई टिहरी। टिहरी के बहुत ही लोकप्रिय जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी तैनाती मिली है। घिल्डियाल जल्द ही राज्य से कार्यमुक्त होकर पीएमओ ज्वाइन करेंगे। राज्य के लिए इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन टिहरी जिले का दुर्भाग्य है कि ऐसे कुशल एवम लोकप्रिय जिलाधिकारी बहुत ही अल्प समय में यहां से जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल 4 वर्षो के लिए प्रति नियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेट्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्हें तीन सप्ताह के अन्दर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। 

आपको बता दें कि हाल ही में आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल का रूद्र प्रयाग से टिहरी जिले में स्थानांतरण हुआ था। बहुत ही कम समय में वह टिहरी की जनता के बीच घुल मिल गए थे। मंगेश घिल्डियाल के कार्यों को पीएमओ ने उनके रूद्रप्रयाग के डीएम रहते हुए नोटिस में लिया। केदारनाथ पुनर्निमाण में उन्होंने बेहतर काम किया। उनके बेहतर काम के चलते उन्हें पीएमओ में बतौर अंडर सेक्रेटरी तैनाती मिली है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से घिल्डियाल को जल्द कार्यमुक्त करने को कहा है।  

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री और उत्तराखंड से टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories