विश्व रक्तदाता दिवस पर किया रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर किया रक्तदान
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 14 जून 2020

पौड़ी: भारतीय रेडक्रॉस समिति के तत्वाधान में “विश्व रक्तदाता दिवस” के शुभ अवसर पर जिला चिकित्सालय पौड़ी में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

विश्व रक्तदाता दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदाता दिवस के रूप में घोषित किया गया है। वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रॉस समिति, शाखा पौड़ी के सचिव डॉ0 गम्भीर सिंह तालियान, श्री केसर सिंह असवाल(चेयरमैन,मैनेजिंग कमेटी), डॉ0 अजय प्रताप, श्री नवीन कठैत (लैब टेक्नीशियन) एवं श्री प्रदीप रावत (मीडिया प्रभारी) की उपस्थिति में रक्तदाता श्री राकेश शुक्ला, श्री कांता प्रसाद, श्री कृष्ण पाल राणा व श्री उमेद सिंह चौहान द्वारा चार यूनिट रक्तदान किया गया। साथ ही 14 यूनिट रक्तदाताओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जिन्हें अकस्मात आवश्यकता पड़ने पर सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस समिति, शाखा पौड़ी के सचिव डॉ0 गम्भीर सिंह तालियान एवं श्री केसर सिंह असवाल (चेयरमैन,मैनेजिंग कमेटी) द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के समय रक्तदान के महत्व से भी सभी रक्तदाताओं को परिचित कराया। साथ ही कोरोना महामारी से स्वयं, परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के उपायों पर भी चर्चा की  गई। अंत में रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक  हेतु रक्त के दान करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए  सभी का आभार व्यक्त किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories