बुधू: अनल-की प्रक्रिया में सावधान रहें

बुधू: अनल-की प्रक्रिया में सावधान रहें
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 5अगस्त 2020

देश में अनल-की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टमाटर तीस रुपये से 60-70 रुपए, अरहर दाल 80 से पूरे सैकड़ा हो गई है। घर से बाहर निकलें तो अपनी नाक-मुंह ठीक से ढकें। ताकि आपको सांस लेने में कोई परेशानी न हो। खाने का मीठा तेल डेढ़ सौ रुपए लीटर हो जाए कड़वा ना लगे। आपका दम न घुटे। घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें, ताकि पुलिस को कष्ट न हो।

घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो यह ध्यान रखें कि बिगड़े घरों के दोपहिया गाड़ी वाले यमदूतों को अब खुली छूट है। कोरोना से तो बच ही गये ,इनसे बचोगे कोई गारंटी नहींहै। इनको सावधान पुलिस नहीं देख पाती है या देखकर आंखें फेर लेती है। अपनी ओर से कोरोना ने ऊंच-नीच काले सफेद का भेद नहीं किया। को कानून बनाने वालों इसके रखवालों का पहला कर्तव्य है कि वे भेदभाव की प्राचीन गौरवशाली नीति को बनाए रखें। इसी में उनका सुख और कल्याण है। 

लॉकडाउन में आपको बड़ा कष्ट हुआ। प्याज बड़ी उछलकूद कर रहा था। साथ सत्तर अस्सी रुपये । लॉक डाउन होते ही धड़ाम से गिरा।

चालीसा तीस और बीस पर अटक गया। जो छिन छिन कर कर देश मि चमड़ी छिलते हुए इसकी सेवा कर रहे थे अचानक महान दाता बनकर आपके घर पर प्रकटे। उनका सुनहरा कर्तव्य था, तुम्हारा तो था ही।

यह सोचने की बेवकूफी न करें कि चीन निर्मित आपदा की वजह से दुनियाभर में लॉक डाउन हुआ है। वैसे भी सोचना विचारना ये कष्टकारी काम है। आप क्यों कष्ट उठाएं। इसके लिए हमने सरकारी कार्यालयों में मोटी मोटी तनख्वाह पर सुयोग्य लोग रखे हैं। हमारी अपनी दुकानें तो हैं ही । यह अनल-की प्रक्रिया की प्रक्रिया चीन द्वारा नहीं घुसेड़ी गई है, यह विश्वास कीजिए। अब हम शीघ्र डिजिटल हो जाएंगे।घर घर मे जो घुसा है उसको ठीक करेंगे । यह काम बाबा जी फुर्सत मिलते ही चुटकी में कर देंगे। समय आने दीजिए। तब तक आप लोग टीवी स्क्रीन पर देश भक्ति की फूटती, चटकती, फड़कती फुलझड़ियों और पटाखों का आनंद लेते रहें। 

यह बुधू का नहीं उन्ही का आदेश है। बुधू तो सिर्फ आपके स्वस्थ प्रसन्न रहने की शुभकामनाएं ही कर सकता है। कोरोना मर खप जाएगा। राजनीति का रोना तो सीधे दिमाग पर असर करता है इससे बचे रहें।

आपका शुभेक्षु, बुधू।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories