राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर स्वच्छता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

ऋषिकेश। पं. ललित मोहन शर्मा परिसर, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कविता, पोस्टर, वाद-विवाद और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
स्वयंसेवकों ने त्रिवेणी घाट में स्वच्छता अभियान चलाकर तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। गंगा तट से बड़े पैमाने पर कूड़ा एवं पॉलिथीन आदि एकत्र कर निस्तारित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने की, जबकि कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने छात्रों को राष्ट्र सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रेरणा दी। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने स्वयंसेवकों को एनएसएस बैज की जिम्मेदारी एवं सेवा भाव की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर लगभग 140 स्वयंसेवक उपस्थित रहे और राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प लिया।