सीडीओ ने ली कौशल विकास समिति की बैठक

सीडीओ ने ली कौशल विकास समिति की बैठक
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 01 सितंबर,2020

चमोली। स्किल इंडिया मिशन को प्रोत्साहन एवं गति प्रदान करने एवं जिला स्तर पर कौशल विकास कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर योजनाबद्व तरीके से क्रियान्वयन हेतु जिला कौशल विकास समिति की बैठक मुख्य विकास हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिसमें जिला स्तर पर स्वरोजगार की सम्भावनाओं का आंकलन करते हुए युवाओं के कौशल विकास कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने पर जोर दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं से ही बच्चों को स्वरोजगार परक शिक्षा देकर उनको प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। जिन बच्चों में हुनर है उनकों आगे लाकर उनको प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने जिले में संचालित आईटीआई, पाॅलिटेक्निक, लघु अवधि के प्रशिक्षण केन्द्रों में जिले की आवश्कता के अनुरूप ट्रेड का संचालन करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने पर जोर दिया। 

जिले में रोजगार मेलों एवं विभिन्न पोर्टल के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसी विशेष वंचित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता हो तो इसका प्रस्ताव उत्तराखंड कौशल विकास मिशन को भेजा जाए। उन्होंने उद्योग संघों के साथ सेमिनार, बैठकें एवं कार्यशालाओं का आयोजन कराने के निर्देश दिए।

महात्मा गांधी नेशनल फैलो नेहा मलहोत्रा ने जिला स्तर पर कौशल विकास समिति के दायित्वों एवं कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी एल एम चमोला, क्षेत्रीय जिला सेवायोजन अधिकारी डा0 एमएस सजवाण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आनंद सिंह जंगपांगी, एलडीएम पीएस राणा, आईटीआई एवं पाॅलिटेक्निक के प्रधानाचार्य सहित सभी सदस्य मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories