मुख्यमंत्री ने खैरासैंण, सतपुली में 7.27 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने खैरासैंण, सतपुली में 7.27 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास
Please click to share News

भूमि बंदोबस्त की प्रक्रिया फिर होगी शुरू

गढ़ निनाद न्यूज़* 20 जुलाई 2020

सतपुली: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने आज सतपुली के खैरासैंण में 7.27 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। कहा कि प्रदेश में भूमि बंदोबस्त की प्रक्रिया फिर शुरु की जाएगी तथा ज़मीन पर महिलाओं को भी अधिकार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द भूमि बंदोबस्त की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और भूमि पर अपने पति के साथ महिलाओं का अधिकार भी हो, ताकि उन्हें लोन लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस पर भी सरकार जल्द निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री ने यह बातें सोमवार को अपने गांव खैरासैंण, सतपुली में राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण का भूमि पूजन और शिलान्यास के दौरान कही।

उन्होंने 7.27 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें खैरासैंण में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण के लिए 3.06 करोड़ रुपये, कम्युनिटी टूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु खैरासैंण (सतपुली) में पर्यटक परिसर के निर्माण हेतु 1.84 करोड़ रुपये, खैरासैंण-बयाली मोटर मार्ग पर लोडिंग स्टील गर्डर सेतु के निर्माण के लिए 1.74 करोड़ रुपये और खैरासैंण-बयाली मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 63 लाख रुपये के कार्य शामिल है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश वासियों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं लाई है  इनमें मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना के तहत 150 प्रकृति के कार्यों को शामिल किया गया है। राज्य में लोग जिस भी क्षेत्र में लोग कार्य करना चाहते हैं, इस योजना से आच्छादित हैं। लोगों के सुझाव मिलेंगे तो इस योजना में और भी कार्य शामिल किए जाएंगे।

कहा कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत छोटे-छोटे सोलर प्रोजक्ट लगाये जाएंगे, जिनसे 10,000 लोगों को रोज़गार मिलेगा। 25-25 किलोवाट के छोटे-छोटे प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा। इस योजना के तहत 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पेयजल योजना का कनेक्शन 2350 रुपये में दिया जाना था, अब गांवों में मात्र एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटद्वार में अर्द्धसैनिक बलों के लिए कैंटीन के लिए भूमि देने समेत क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण की घोषणाएं भी कीं।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक दिलीप सिंह रावत, मुकेश कोली, निदेशक उच्च शिक्षा कुमकुम रौतेला आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories