कांग्रेस ने जिलेभर में विरोध प्रदर्शन कर भाजपा की वर्चुअल रैली का दिया जबाव

कांग्रेस ने जिलेभर में विरोध प्रदर्शन कर भाजपा की वर्चुअल रैली का दिया जबाव
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 15 जून 2020

नई टिहरी/प्रताप नगर: साेमवार काे उत्तराखंड मे भाजपा की वर्चुअल रैली के खिलाफ पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी के  कार्यकर्ताओंं ने प्रताप नगर के सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव मंदिर मे एकञित हाेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इधर नई टिहरी में शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

प्रताप नगर में आयाेजित सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दाैरान पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि इसी मंदिर प्रांगण मे भाजपा के 2017 मे तत्कालीन गृहमंत्री रहे राजनाथ सिह ने अपनी चुनावी जनसभा मे प्रताप नगर के फिकवाल समुदाय काे आेबीसी की केंद्रीय सूची मे शामिल करने का वायदा किया था लेकिन इसे केंद्रीय सूचि मे शामिल करना ताे दूर परंतु इसके लिए आज तक केंद्र सरकार द्वारा काेई पहल तक नही की गयी आैर न ही राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा गया  उन्हाेने भाजपा काे झूठे वायदे करने वाली सरकार करार देते हुये कहा कि भाजपा तीन वर्ष पहले लाेगाें से किये गये झूठे वायदाें पर अमल करने की बजाय इस काेराेना वैश्विक महामारी के दाैरान भी मदमस्त हाेकर अपनी उपलब्धियां गिनाने मे मशगूल है।

जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने भाजपा की वर्चुअल रैली काे ढाेंग बताते हुये कहा कि जिन धार्मिक आस्था के मंदिराें मे लाेग झूठ के लिए माफी मांगते है उन मंदिराें का प्रयाेग भाजपा अपना उल्लू सीधा करने के लिए करती है। कहा कि कांग्रेस सरकार के दाैरान सूचना अधिकार के दायरे मे आने वाले पीएम केयर फंड काे भाजपा ने सूचना अधिकार के दायरे से बाहर करके पीएम केयर फंड मे काेराेना वैश्विक महामारी के लिए इकठ्ठी हाे रही कराेडाें रूपयाें की धनराशि काे ठिकाने लगाने का काम कर रही है। 

ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि इस महामारी के कारण  बेराेजगार हाे  चुके देश को कराेडाें युवाआें काे राेजगार देने की बजाय भाजपा वर्चुअल रैली मे शामिल करके युवाआें के भविष्य को साथ खिलवाड कर रही है।

धरने पर बैठने वालाें मे ब्लाक अध्यक्ष सब्बल सिह राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर,प्रदीप रावत,राजेश रावत, विजय रावत, परमवीर पाेखरियाल, शाैरभ रावत, प्रवीण सिह, दिनेश डिमरी, शिव सिह ,आशा राम नाैटियाल, शिवराम, आकाश कंडियाल, शैलेंद्र पंवार आदि पार्टी कार्यकर्ता माैजूद थे

उधर नई टिहरी के कांग्रेस जनों ने शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अपने कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल(मोनू)ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी सीमाओं पर हो रही घटनाओं पर केवल कड़ी निंदा करके इतिश्री करते हैं। आए दिन बॉर्डर पर जवान शहीद हो रहे हैं।भारत की रक्षा नीति पूर्ण रूप से फेल हो रही है।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत ने कहा कि नेपाल जैसा देश जो हमेशा से भारत का मित्र रहा है वह भी आज सीमा पर  विवाद पैदा कर रहा है किंतु हमारी सरकार गहरी निंद्रा में सोई पड़ी है।  

महिला सेवा दल की जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत ने कहा की कोरोना काल में जब देश की जनता को सरकार के सहारे की जरूरत है। गरीब आदमी भूख से तड़प रहा है और बीजेपी सरकार वर्चुअल रैलियां कर चुनावी तैयारी में लगी है।

वक्ताओं ने कहा की बीजेपी हमेशा चुनावी मोड में रहती है और उन्हें मात्र कुर्सी पर बने रहने की राजनीति आती है। जबकि इस वक्त देश के गरीब,किसान,प्रवासी मजदूर,छोटे व्यापारी आदि जरूरत मंदों के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories