जिले के पेट्रोल पंपों पर धरना प्रदर्शन कर कांग्रेजनों ने जताया विरोध

जिले के पेट्रोल पंपों पर धरना प्रदर्शन कर कांग्रेजनों ने जताया विरोध
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 6 जुलाई 2020

नई टिहरी: 

आज नई टिहरी पेट्रोल पंप पर कांग्रेसजनों ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन किया तथा केंद्र एवम प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाज़ी की गई।

कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने के बाबजूद मोदी जी के राज में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई चरम पर है। बेरोजगार सड़कों पर हैं। 

जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस दर्शनी रावत ने कहा कि पेट्रोल, डीज़ल गैस के दाम बढ़ने से महिलाओं को चूल्हा चौका करना मुश्किल हो गया है। कहा कि अगर सरकार तत्काल दाम नही घटाती है तो कांग्रेस जनहित में सड़कों उतरेगी।

इस मौके पर टिहरी पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली, प्रताप नगर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला, जाखणी धार पूर्व प्रमुख जगदम्बा रतूड़ी, मुशर्रफ अली, पंकज रतुड़ी, सतीश चमोली, आशा रावत, मुर्तजा बेग, लखवीर चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।

उधर प्रताप नगर के पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में पीपल डाली पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेसियों ने धरना दिया, डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं के विरोध में रजाखेत कांग्रेस कमेटी एवं जाखनीधार कांग्रेस कमेटी ने पीपलडाली पेट्रोल पंप के सामने बैठकर सरकार विरोधी नारे लगा कर धरना दिया।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ एवं दुग्ध संघ के पूर्व चेयरमैन पदम सिंह कुमांई, ब्लॉक अध्यक्ष खुशीलाल, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम सिंह नेगी, प्रधान श्रीधर कुकरेती, राम प्रसाद सेमवाल, विवेक सेमवाल,  महाजन सिंह नेगी, घनानंद काला, सोहनलाल, बलबीर लाल, मकान सिंह गुनसोला, मदन सिंह पवार, विक्रम सिंह खरोरा, सुंदरलाल, सुरेंद्र प्रसाद सेमवाल, गोवर्धन नौटियाल, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रमोद नेगी एवं  विजय नेगी आदि लोग धरने में बैठे हैं।

बागी पेट्रोल पंप पर कुलदीप पंवार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन

उधर भागीरथी पुरम बागी पेट्रोल पंप पर काँग्रेसजनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्य्क्ष कुलदीप पवांर ने कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल व डीज़ल के दामो में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। एक तरफ पूरे देश में कोरोना की मार से जनता त्रस्त है, वहीं पेट्रोल, डीज़ल, गैस की बढ़ोतरी से जनता महंगाई की डबल मार झेल रही हैं व बेरोजगारी से लोगो के बुरे हाल है। सरकार को चाहिए कि युवा बेरोजगार को रोजगार दे। होटल, वोट व्यवसाय और अनेक कंपनी का व्यवसाय पर असर पड़ा और युवा आत्महत्या तक कर रहे है। 

कार्यक्रम में अमित राणा, वीरेंद्र नेगी, ख़ुसी लाल, ज्ञान सिंह तोपवाल, मदु , मनीष नेगी, नीरज कुमार, टिंकू भाई, प्रदीप पंवार,  राहुल बहेरा, मनोज नेगी , अनिल , सोहन,  कमलेश , गोलू , विनोद पवांर , पवन  आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories