ग्राफिक एरा में प्लेसमेंट के कीर्तिमान बनाने का सिलसिला जारी

ग्राफिक एरा में प्लेसमेंट के कीर्तिमान बनाने का सिलसिला जारी
Please click to share News

लॉकडाउन तीन और छात्रों को 17-17 लाख के पैकेज

गढ़ निनाद न्यूज़* 23 अगस्त 2020

हल्द्वानी। ग्राफिक एरा के कुमाऊं के तीन छात्रों ने लॉकडाउन के दौरान 17-17 लाख रुपये पर प्लेसमेंट पाकर युवाओं को एक नई राह दिखाई है। इनमें ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैम्पस का छात्र मुकेश सिंह बिष्ट भी शामिल है। प्लेसमेंट के नये सेशन के आगाज के साथ ही भीमताल कैम्पस की इस शानदार उपलब्धि से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं।

ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं को बीटेक में 44 लाख रुपये और एमबीए में 16 लाख रुपये का पैकेज मिलने के बाद नये सत्र के प्लेसमेंट की शुरुआत 32 लाख रुपये के पैकेज के साथ हुई है। ग्राफिक एरा के चार छात्रों को दुनिया की प्रसिद्ध कम्पनी अमेजॉन ने लॉकडाउन के दौरान ही 32-32 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्ति दे दी है। ये चारों ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं हैं। इनमें रविंद्र सिंह- नैनीताल, प्रियंका गुजराल- सहारनपुर, ईशिता वर्मा- प्रयागराज और अम्बर सक्सेना- शाहजहांपुर शामिल हैं। 

इसके बाद इसी माह ग्राफिक एरा की तीन छात्राओं नंदनी अग्रवाल- रुड़की, गुंजन पॉल- दिल्ली और पूनम पंत– देहरादून का अमेजॉन में चयन हो गया है। ये तीनों इंटर्नशिप कुशलता के साथ पूरी करने के बाद 32 लाख रुपये के पैकेज के लिए एलिजेबिल हो जाएंगी।

लॉकडाउन के दौरान जब पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो रही है और तमाम छोटी बड़ी कम्पनियां छंटनी करने को मजबूर हैं, ऐसे विषम हालात में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी व ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को और ज्यादा अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर मिलना नई उम्मीदें जगा रहा है। इसे ग्राफिक एरा की शिक्षा की प्रोफेशनल वर्ल्ड में उपयोगिता भी जाहिर होती है।

आज देश की  आई.टी. सेक्टर की प्रमुख कम्पनी जीस्केलर ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन टैस्ट और तीन दौर के टेक्निकल इंटरव्यू के बाद ग्राफिक एरा के तीन छात्रों को 17 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट का ऑफर दिया है। खास बात यह है कि ये तीनों कुमाऊं मंडल के रहने वाले हैं। 

जीस्केलर में शानदार पैकेज के साथ प्लेसमेंट पाने वाले बी टेक कम्प्यूटर साईंस के इन छात्रों में मुकेश सिंह बिष्ट ग्राफिक एरा के भीमताल परिसर के हैं।  मुकेश पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं और उनके पिता कमल सिंह बिष्ट कॉन्ट्रेक्टर हैं। इस कम्पनी में प्लेसमेंट पाने वाले अजय राज सिंह पुत्र श्री राम सिंह और दीपक सिंह पुत्र श्री हरीश सिंह बागेश्वर के निवासी हैं। इन दोनों के पिता सेना में हैं। ये दोनों ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र हैं।

भीमताल परिसर के छात्र मुकेश का जीस्केलर में चयन होने की खुशी में आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल और हल्द्वानी परिसर में खुशियां मनाई जा रही हैं। इन दोनों परिसरों में आज मिठाइयां बांटी गई.


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories