ग्राफिक एरा में काउंसलिंग आज सीटों का आवंटन शाम तक

ग्राफिक एरा में काउंसलिंग आज सीटों का आवंटन शाम तक
Please click to share News

नई टैक्नोलॉजी आर्टीफिशयल इंटेलीजेंस व एयरोस्पेस इंजी. में नए कोर्स

गढ़ निनाद न्यूज़* 7 अगस्त 2020

देहरादून: ग्राफिक एरा के सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग सात अगस्त को होगी। बीटेक में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साईंसेस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन इन कम्प्यूटर साईंस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विद एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे नए कोर्स के साथ यह काउंसलिंग की जाएगी।

ग्राफिक एरा ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि इस काउंसलिंग के माध्यम से ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल (नैनीताल) और हल्द्वानी कैम्पस में सभी कोर्स में एडमिशन किए जाएंगे। काउंसलिंग से पहले दोपहर दो बजे तक अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी। इस काउंसलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा।

ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिये सात अगस्त को ही अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा। केवल रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में सीटों का आवंटन किया किया जाएगा। ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए ग्राफिक एरा का लिंक counseling.geu.ac.in  खुला है। 

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में इस वर्ष उद्योग जगत की भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, डेटा साईंसेज, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में नए कोर्स शुरू करने के साथ ही समाजशास्त्र में बीए ऑनर्स और मनोविज्ञान में एमए आरम्भ कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में उत्तराखंड से एकमात्र ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को शामिल किए जाने के बाद यहां एडमिशन के लिए युवाओं का उत्साह काफी बढ़ गया है। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories