नगर निगम देहरादून में दवा छिड़काव और चालान वसूली के साथ डेंगू भगाओ अभियान जारी

नगर निगम देहरादून में दवा छिड़काव और चालान वसूली के साथ डेंगू भगाओ अभियान जारी
Please click to share News

Ramesh Rawat, State Capital Correspondent
गढ़ निनाद न्यूज़ * 13 जुलाई 2020

देहरादून: डेंगू भगाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम की टीम द्वारा सोमवार 13 जुलाई को वार्ड विजय कॉलोनी, किशन नगर, डीएल रोड, रिस्पना, करणपुर, बकरालवाला, चुक्खूवाला, इंदिरा कॉलोनी, घंटाघर एवं रेस कोर्स उत्तर के क्षेत्रों के लगभग 1500 आवासीय, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शासकीय कार्यालय आदि के परिसरों में निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम द्वारा क्षेत्रवासियों को डेंगू के संबंध में जानकारी दी गई तथा उसके बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। जिन स्थानों पर जल एकत्रित पाया गया उन स्थानों पर दवाओं का छिड़काव कराया गया।

नगर निगम की टीम द्वारा उपरोक्त वार्डों में चालानी कार्रवाई करते हुए 50 चालान काटे तथा रुपए 17400 का अर्थदंड वसूल किया गया।

GNNews Dehradun: Dengue Bhagao Abhiyan: Municipal Corporation Team inspected 1500 residential, commercial establishments, government offices etc. on 14 July 2020. The team informed the residents about dengue and made them aware of its rescue and risks. pic.twitter.com/lCpzo4ZBPU

— Garh Ninad (@GarhNinad) July 14, 2020

नगर आयुक्त द्वारा शहर की जनता से अपील करते हुए अनुरोध किया गया कि अपने घरों में रखें गमले, कूलर आदि की समय-समय पर सफाई करते रहें तथा पानी को जमा ना होने दें। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया गया कि 14 जुलाई को पुनः उपरोक्त 10 वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा।

उक्त अभियान के दौरान समस्त नोडल अधिकारी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 कैलाश जोशी, समस्त सफाई निरीक्षक, सफाई नायक एवं टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories