जिला अस्पताल उत्तरकाशी जल्द होगा हाईटेक: 25 लाख की लागत से 15 नए आईसीयू बैड तैयार

जिला अस्पताल उत्तरकाशी जल्द होगा हाईटेक: 25 लाख की लागत से 15 नए आईसीयू बैड तैयार
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

उत्तरकाशी *18 जनवरी 2021। जिलाधिकारी

मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व में जिला चिकित्सालय अब आधुनिक उपकरण एवं अन्य सुविधाओं से जुड़ गया है। कोरोना संक्रमण एवं अन्य बीमारियों के चलते जन सामान्य को बेहतर उपचार देने के लिए सीमांत जनपद उत्तरकाशी में आईसीयू बेड की क्षमता अब  बढ़कर 25 हो गयी है।

जिलाधिकारी के प्रयासों से आइसीईयू बेड में उपचाराधीन मरीजों के लिए जहां हाईटेक शौचालाय बनाया गया है वहीं जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं मुहैया कराने के लिए आधुनिक उपकरण आदि क्रय किये गए हैं। 

प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ0 एस डी सकलानी ने बताया कि जिला चिकित्सालय अब आधुनिक तकनीक से जुड़ गया है। जिला चिकित्सालय में पहले 10 आईसीयू बेड थे अब विस्तार कर करीब 25 लाख की लागत से 15 नए आईसीयू बैड तैयार किए गए हैं। साथ ही चार आधुनिक शौचालय भी बनाये गए है।उक्त दोनों कार्यों का जल्द ही गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत उद्घाटन करेंगे।  इस दौरान सीएमओ डॉ डीपी जोशी भी मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories