जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन झेलम व चौण्ड को कराया बैरिकेट,दैनिक स्वास्थ्य जांच न किये जाने पर चिकित्सक को लगाई फटकार

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन झेलम व चौण्ड को कराया बैरिकेट,दैनिक स्वास्थ्य जांच न किये जाने पर चिकित्सक को लगाई फटकार
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 6 जून 2020

नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जाखणीधार तहसील क्षेत्रान्तर्गत कोरोना कंटेनमेंट जोन झेलम व चौण्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कन्टेनमेंट जोन में रह रहे ग्रामवासियो का दैनिक रूप से हेल्थ चेकअप न किये जाने पर संबंधित चिकित्सक को काफी फटकार लगाई। तथा कन्टेनमेंट जोन में रह रहे लोगो की डेली हेल्थ चेकअप रिपोर्ट संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। 

रास्ते सील,प्रशासन देगा खाद्य सामग्री

कन्टेनमेंट जोन वाले क्षेत्र/गांव में आने-जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर स्थापित कर पूर्णतः सील कर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने के निर्देश पुलिस विभाग के संबधित क्षेत्रीय प्रभारी व नायब तरहसीलदार जाखणीधार को दिए है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि  ग्राम में आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। कहा की ग्रामवासियों को राशन, दवाई जैसी तमाम आवश्यक खाद्य सामग्री जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस हेतु नायब तहसीलदार व ग्राम प्रधान को आपसी समन्वय  एवं एक-दूसरे से संपर्क  करते रहने के निर्देश दिए है। 

शिथिलता बरती तो होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने तमाम दायित्वधारी अधिकारियों को स्पष्ट  निर्देश दिए किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी के स्तर पर शिथिलता दिखती है, तो संबंधित के प्रति कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान झेलम ने गांव में पेयजल की समस्या भी जिलाधिकारी के सम्मुख रखी, जिस पर डीएम ने ईई जल संस्थान को मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। 

तहसील एवं स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटब, जाखणीधार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर, दावा स्टोर एवं स्टॉक रजिस्टर के अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी सामान्य पाई गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील जाखणीधार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने जिलाधिकारी को क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षकों/अन्य राजस्व कर्मियों की कमी, तहसील भवन का का मेंटेनेंस, कार्यालय में आवश्यक उपकरण/मशीनों की कमी से अवगत कराया।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत, सीओ जूही मनराल, नायब तहसीलदार मोहनलाल आर्य, डॉ अदिति शंकर आदि उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories