कोविड-19 के तहत गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा का किया निरीक्षण

कोविड-19 के तहत गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा का किया निरीक्षण
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 29 अक्टूबर 2020 

नई टिहरी। गत दिवस को मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा कोविड-19 के तहत गठित  जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के सदस्यों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा  टिहरी गढ़वाल का निरीक्षण किया गया। समिति के सदस्य अशोक कुमार सिविल जज सी0डि0/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल तथा शांति प्रसाद भट्ट  अध्यक्ष जिला बार एसोशिएशन टिहरी गढ़वाल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा टिहरी गढ़वाल में शांय 04 बजे, कोविड-19 के तहत उपयुक्त सुरक्षा एवं बचाव के हेतु लिये जा रहे एहतियातों का जायजा लिया। 

साथ ही अस्पताल में आने वाले ओ.पी.डी. मरीजों को मेंडिकल सुविधा पूर्णतः मिलें जांचे नियमित तौर पर हो, दवाई काउंटर सहित, अस्पताल में बने कोरोना कन्ट्रोल कक्ष का निरीक्षण किया तथा अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया गया।   

समिति के सदस्यों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेन गेट पर नियमित रूप से पूर्णतः थर्मल स्कैनिंग होनें, कोरोना से बचाव के लिये अतिरिक्त बैनर साथ ही कोरोना से बचाव के लिये जागरूकता बोर्ड/ बैनर आदि अन्दर भी वार्डो में लगाये जाने के लिये अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया गया। 

समिति के सदस्यों के द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिये दी जा रही दवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। नियमित एवं उपयुक्त साफ-सफाई, उचित सुरक्षित कूडा प्रबंधन के निर्देश, दवाईयों का पर्याप्त स्टाॅक रखने नियमित रूप से मैडिकल जांचे संचालित रखने के निर्देश भी समिति के द्वारा अस्पताल प्रशासन को दिये गये।

निरीक्षण के समय डा0 पुखराज सिंह चिकित्सा अधीक्षक सामु0स्वा0केन्द्र चम्बा, अन्य डाॅक्टर पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।  


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories