जिला पंचायत अध्यक्ष ने डॉ गोविन्द रावत को पद्मश्री पुरस्कार चयन हेतु सीएम को लिखा पत्र

जिला पंचायत अध्यक्ष ने डॉ गोविन्द रावत को पद्मश्री पुरस्कार चयन हेतु सीएम को लिखा पत्र
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 23 सितम्बर 2020

घनसाली। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को कोरोना काल में डॉक्टर गोविंद रावत द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें पदमश्री पुरस्कार चयन हेतु पत्र लिखा है। इससे पहले क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने स्तर से डॉक्टर रावत को उक्त पुरस्कार देने की मांग की है।

कोरोना काल में लगभग एक लाख 5 हजार से अधिक आबादी को स्वंय के संसाधनों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने वाले रावत होम्योपैथी क्लीनिक विनकखाल के डॉ गोविन्द सिंह रावत सच्चे अर्थों में एक कोरोना वारियर्स हैं। 

जनसेवा की ललक उनमें परिवार से ही मिली है। उनके नेक कार्यो को देखते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की मांग की है। बता दें कि डॉ रावत ने कोरोनाकाल में 61 शिविरों के माध्यम से 1लाख 5 हजार लोगों तक होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अल्ब-30, मास्क, सेनेटाइजर आदि निःशुल्क देकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories